रिपोर्टर – शेख आलम,धरमजयगढ

रायगढ़ /रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में हाथियों के सीमावर्ती इलाकों से आमदरफ्त जारी है, इस बीच हाथियों के दो बड़े दलों के द्वारा क्षेत्र में विभागीय योजना के तहत लगे सैकड़ों फेंसिंग पोल व पौधों को नुकसान पहुंचाया गया है,

इसके अलावा वन मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों से फसल क्षति के प्रकरण भी सामने आए हैं, फिलहाल विभाग के द्वारा हाथियों की निगरानी व उनसे हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है,

मिली जानकारी के अनुसार छाल रेंज के कुड़ेकेला अंर्तगत कंपार्टमेंट नम्बर 537 आरडीएफ में 32 हाथियों का एक समूह 120 फेंसिंग पोल व वहां लगे पौधों को नुकसान पहुंचाते हुए बनहर इलाके की ओर बढ़ गया है, वहीं, घरघोड़ा क्षेत्र की ओर से 10 हाथियों का दल आकर धरमजयगढ़ रेंज के पंडरीपानी में विचरण कर रहा है,

हाथियों के इस समूह के द्वारा भी पंडरीपानी आरडीएफ में फेंसिंग पोल व रोपित पौधों को क्षति पहुंचाई गई है, इसके अलावा क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में हाथियों से फसल नुकसान के कुल 30 मामले दर्ज किए गए हैं, वर्तमान में वन मंडल अंतर्गत कुल 79 हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई है, वहीं विभागीय स्तर पर सुरक्षा के मद्देनजर तमाम कवायद की जा रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें