होम Chhattisgarh रायगढ़

शहर की बेटी सारिका मित्तल बनी स्टेट टॉपर…….

45

रायगढ़ /कल देर रात को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीएससी परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है, जिसमें रायगढ़ शहर की बेटी सारिका मित्तल स्टेट टॉपर बनी है, अब वे डिप्टी कलेक्टर बनेगी शहर की वृंदावन कॉलोनी निवासी व्यवसायी अशोक मित्तल की पुत्री है,

सारिका की प्राथमिक से लेकर हायर सैकेंडरी तक की शिक्षा स्थानीय ओपी जिंदल स्कूल में होेंने के बाद वे नई दिल्ली में मशहूर किरोडीमल कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है, इसके बाद यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दी थी, पूरी तैयारी सेल्फ स्टडी से की है,

उनका लक्ष्य यूपीएससी क्रे क करके आईएएस अफसर बनना था, स्टेट पीएससी में उनको अच्छे अंक लाने की उम्मीद थी, लेकिन उम्मीद से कहीं ज्यादा बड़ा परिणाम रहा, उनको स्टेट टॉप की जानकारी जैसे ही बुधवार की देर रात इसकी सूचना मिली खुुद के साथ परिवार के लोग भी खुशी महौल हो गया,

उन्होंने बताया कि स्टेट पीएससी में उन्हें राज्य से जुड़े सवाल ही पूछे गए,आगे भी चलती रहेगी तैयारी- सरिका ने बताया कि वे स्टेट पीएससी में टॉप करने के बाद अब आगे राज्य सरकार जहां पदस्थापना देंगी, वहां ज्वाइनिंग करेंगे, लेकिन आगे भी यूपीएससी की तैयारी करती रहेगी, कामकाज के साथ एग्जाम तैयारियां करती रहेगी, उनका अभी भी लक्ष्य यूपीएससी क्रेक करना है,

बाईट -अशोक मित्तल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें