होम Chhattisgarh रायगढ़

वन विभाग ने ओंगना में चौपाल लगाकर साझा की गई वन्य प्राणी एवं वन सुरक्षा संबंधी जानकारी–

62

रायगढ़ /रायगढ़ जिले के धरमजयगढ वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ओंगना गांव में फॉरेस्ट उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में जनचौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में लोग न केवल सक्रियता के साथ भारी तादाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए बल्कि महत्वपूर्ण जानकारियों को एक दूसरे से साझा किए वहीं बैठक में वन सहिंत वन्यप्राणियों की सुरक्षा संबंधी विशेष चर्चा हुई,

चौपाल में मौजूद संबंधित सर्किल प्रभारी और बिट गार्ड गांववासियों को बहुत ही बेहतर ढंग से वनों की विशेषता के विषय मे बताये और उसे सुरक्षा प्रदान करने में सहयोग की अपील किए,वन्यप्राणी एवं उससे खुद की सुरक्षा कैसे करें इस पर भी प्रकाश डाला गया इस बेहद महत्पूर्ण चौपाल में बता दें,

फॉरेस्ट ला के अंतर्गत वनों को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर अपराध के विषय में जानकारी दी गई। मुख्य रूप से चौपाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांछी योजना मुख्यमंत्री वृक्षा रोपड़ के सम्बंध में सरल तरीके से लोगों को बताया समझाया गया इस दौरान वहीं विभाग से मिलने वाली वन अधिकार पत्र की महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं के विषय में भी चर्चा की गई वृक्षा रोपड़ से होने वाले लाभ से लेकर उसे संरक्षित रखने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया वन है तो हम हैं के महती स्लोगन के साथ वनों को सुरक्षित रखने व वृक्षा रोपड़ पर विशेष ध्यान देने प्रेरित किया गया,

गांव में लगाए गए इस विशेष जनचौपाल कार्यक्रम में ओंगना गांव के सरपंच प्रतिनिधि राम दयाल राठिया,संयुक्त वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगरनाथ गुप्ता गांव के पंच मुख्या और सर्किल प्रभारी शेख अकरम,बिटगार्ड कुश कुमार कुर्रे समेत गांव के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें