रायगढ़ / विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में अब राजनीतिक का सियासी पारा चढ़ने लगा है, आनेवाले 2 माह में विधानसभा चुनाव है,जिसके मद्देनजर राजनितिक दलों ने जनसंपर्क तेज कर दिए हैं, इसी कड़ी में रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने खरसिया विधानसभा के ग्राम रूचिदा और पुसल्दा पहुंचकर खरसिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश साहू के समर्थन में जनसंपर्क किया,
जहां कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया,सांसद ने भाजपा को शत प्रतिशत जीत दर्ज कराने उपस्थित कार्यकर्ताओं और आमजनों से अपील की,उन्होने केन्द्र सरकार की योजनाओं का आमजन तक हो रहे क्रियान्वयन को लेकर बात कही,राज्य सरकार की नाकामियों और छग में लगातार बढ़ रहे अपराधो की घोर निन्दा की,इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे,
आपको बता दें कि छग के 22 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अपनी पहली सूची में प्रत्याशीयों के नाम ऐलान के बाद विधानसभाओं में अपनी सक्रीयता तेज कर दिए है,रायगढ़ लोकसभा की सांसद ने अपने क्षेत्र में भाजपा के समर्थन में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांगने पहुंच रहीं हैं,