जशपुर/ अस्पताल से गायब हो गई खून जांच करने की मशीन ,पुलिस में मामला दर्ज,दरअसल जिले में चोर बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब बेहिचक दिन दहाड़े कुछ भी चोरी कर ले जा रहें रहे, ऐसा ही एक मामला बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आया है, जहां खून जांच करने की मशीन को ही अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े चुरा लिया,भला अब ये मशीन चोर के किस काम आएगी -???

सीएमएचओ डाॅ. रंजीत टोप्पो ने बगीचा अस्पताल में दिन के समय कीमती मशीन चोरी हो जाने की पुष्टि की है, बगीचा अस्पताल से चोरी गए सीबीसी मशीन का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रुपए बताया जा रहा है, लगभग महीनेभर से गायब सीबीसी मशीन की स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं लगने पर अंततः अब पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई है,

बगीचा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर बगीचा थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है,साथ ही इस मामले को लेकर नगर पंचायत बगीचा के पार्षदों एवं नगरवासियों ने एसडीएम को भी पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है,

पिछला लेखआओ आप और हम मिलकर विकसित रायगढ़ बनाएँ- सुनील रामदास
अगला लेखकितनी सुरक्षित है राजधानी की सड़कें – वहसी दरिंदों ने सुनसान सड़क पर दो सगी बहनों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म……….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें