होम Chhattisgarh बिलासपुर

भाई ने नशे के लिए बहाया रिश्तों का लहू, भाई-बहन गंभीर रूप से घायल…….

131

बिलासपुर / बिलासपुर शहर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनीबस्ती में भाई-बहन पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला करने का मामला सामने आया है, इस हमले में दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायल भाई बहन को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है,वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है,

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनीबस्ती का है जहाँ मिनी बस्ती निवासी सिद्धार्थ यादव अपने परिवार के साथ घर के बाहर खड़ा था, इसी बीच जरहाभाटा निवासी उसका चचेरा भाई श्यामू यादव आया और सिद्धार्थ से शराब पीने के लिए रुपये की मांग करने लगा,

जब सिद्धार्थ ने उसे पैसे नहीं दिया तो गाली गलौज उतर आया और गुस्से में श्यामू ने अपने पास रखें ब्लेड से उस पर वार कर दिया,जिससे सिद्धार्थ यादव के गर्दन में गहरा जख्म हुआ है, वही बीच बचाव कर रही सिद्धार्थ की बहन प्रिया यादव के नाक पर वार कर श्यामू ने उसे भी रक्तरंजित कर दिया,

खौफनाक घटना में दोनों भाई बहनों को गंभीर चोटे आई है, बताया जा रहा है कि श्यामू सिद्धार्थ से पुरानी रंजीश भी रखता था,घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस ने आरोप श्यामू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, इधर घायलों का इलाज सिम्स हॉस्पिटल में चल रहा है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें