होम Chhattisgarh रायगढ़

रामकथा में शामिल हुए गुरुपाल भल्ला………..

59


रायगढ़ / रायगढ़ जिले के सीमावर्ती महानदी के मुहाने में बसा प्रतिष्ठित रियासतकालीन पड़ीगांव के में सन 1935 का स्थापित ऐतिहासिक महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर जी के मंदिर के दर्शन करने भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला पहुंचे, अनहोने मंदिर दर्शन करने के बाद मंदिर प्रांगण में पिछले 77 वर्षो से हर वर्ष हो रहे राम सप्ताह में भी शामिल हुए,इस आयोजन में जहां पड़ीगांव के निवासियों द्वारा भागीदारी निभाई जाती है,

उसी के साथ साथ आसपास के गांवो से भी आमजन उपस्थित होकर भक्तिमय माहौल बनाते है और साथ ही गांव की प्रतिष्ठित समिति मिष्ठी भिक्षा समिति के वरिष्ठ एवम सक्रिय सदस्यों से मिलने का अवसर मिला और इस मंदिर और गांव के मंदिर प्रांगण में विगत कई सालों से चले आ रहे रचनात्मक एवम सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी मिली !
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्रवण प्रधान, पड़ीगांव सरपंच नारायण प्रधान,पवन शर्मा,रतिंद राय,मोनू प्रधान, मनीष गांधी भी मौजूद रहे,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें