होम Chhattisgarh रायगढ़

” राखी पर खाकी का तोहफा”डीआईजी रामगोपाल गर्ग और एसएसपी सदानंद कुमार ने लौटाये 203 नग गुम हुये मोबाइल……….

66

रायगढ़ / गुम मोबाइल लौटाकर रायगढ़ पुलिस ने दिया मोबाइल धारकों को रक्षाबंधन का उपहार, डीआईजी रामगोपाल गर्ग और एसएसपी सदानंद कुमार ने लौटाये 203 नग गुम हुये मोबाइल, वास्तविक मालिकों से बोले “दोबारा ना गुमायें, सायबर सेल रायगढ़ की टीम ने पिछले 3 माह में 7 राज्यों से रिकव्हर की करीब 31 लाख रूपये की 203 नग गुम और चोरी हुई मोबाइलें,

दरअसल गुम और चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस करने और रिकव्हर करने की कार्यवाही में रायगढ़ साइबर सेल की कार्यवाही बेहद उम्दा रही है । साइबर सेल के गठन के पश्चात साइबर सेल की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशन पर अब तक रिकॉर्ड 1600 से अधिक गुम और चोरी हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है । अब तक रिकव्हर किये गये गुम मोबाइलों का बाजार मूल्य आंका जाए तो करीब पौने दो करोड रुपए के लगभग होगा,

जिले में साइबर सेल तथा थाना, चौकी को गुम और चोरी मोबाइलों के संबंध में लगातार आवेदन प्राप्त हो रहा है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा साइबर सेल की टीम को उनके दैनिक कार्यों के साथ गुम और चोरी हुए मोबाइलों के खोजबीन की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है,

जिससे विगत 3 महीनों में साइबर सेल की टीम को 203 गुम/चोरी हुए मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता मिली है जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 31 लाख 28 हजार रुपए है । सायबर सेल द्वारा रिकवर किए गए मोबाइल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा सीमावर्ती मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल बिहार से रिकवर किया गया है,

जहां ये मोबाइल संचालित हो रहे थे जिसे साइबर सेल स्टाफ द्वारा संपर्क कर उन्हें और चोरी/गुम हुए मोबाइल के उपयोग करने के संबंध में कानूनी कार्यवाही की जानकारी देकर उनसे पोस्टल के माध्यम से अथवा नजदीकी थानों के स्टाफ से रिकवर किए गए हैं । रिकवर किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट आईफोन, वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी, के महंगे सेट भी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा पिछले 10 मई को पुलिस कंट्रोल रूम में सैकड़ो मोबाइलों का वितरण अपने हाथों से किया गया था………

     

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें