रायपुर/ राजधानी रायपुर से युवक की हत्या की खबर सामने आ रही है,यहाँ हमलावरों ने श्याम नगर निवासी नीरज नंदा को धारदार हथियार और लाठी से बुरी तरह पीटा जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि युवक की आपसी रंजिश के चलते की हत्या हुई है,
दरअसल, मृतक नीरज नंदा भाजपा मंडल अध्यक्ष का भतीजा है, घटना के बाद आरोपित राजेंद्र राजपूत मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने दुसरे दिन धर दबोचा है, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हत्या का ये मामला थाना तेलीबांधा क्षेत्र के श्याम नगर की है,
जानकारी के अनुसार यहां एक भाई ने रक्षाबंधन के पर्व के दिन बहनोई की हत्या कर अपने बहन का सुहाग उजाड़ दिया, जानकारी के अनुसार मृतक नीरज और आरोपित राजेंद्र राजपूत पूर्व में दोस्त थे, दो माह पूर्व आरोपित की मुंह बोली बहन से नीरज ने प्रेम विवाह किया था,
तभी से दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी, इसी रंजिश पर कल रात्रि वाद विवाद हुआ और गुस्से में आकर राजेंद्र राजपूत ने नीरज को मौत के घाट उतार दिया, इस मामले में तेलीबांधा थाना की पुलिस ने कहा, आरोपित के घर वालों से पूछताछ की जा रही है,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है,