रायगढ़ / प्रदेश में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा रायगढ़ जिले में प्रवेश करने वाले प्रमुख चेक पोस्ट में तगड़ी और अभेद सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है, इन चेक पोस्ट पर तीन पालियों में पुलिसकर्मी चौंकाने होकर कार्य कर रहे हैं,पुलिस की इसी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते से गांजा तस्करों की मंसूबों पर एक बार फिर पानी फिर गया,
दरअसल जूटमिल पुलिस ने बीते रात्रि पिकअप वाहन में की जा रही गांजे की तस्करी को विफल करते हुए, आरोपी मोहम्मद नौशाद राईन को 112 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है, आरोपी वाहन चालक अपने पिकअप वाहन के डाला में प्लास्टिक बोरी बंडल के नीचे में 6 बोरियों में गांजा भरकर उड़ीसा से रायगढ़ पार करने की फिराक में था,
आरोपी से पुलिस ने 1 क्विंटल 12 किलो गांजा जिसकी बाजार कीमत करीब 11 लाख 20 हजार रूपये और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 07 सी.के. 8551 कीमत 8,00,000/- का जप्त की है और आरोपी पर 20(B) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा जा रहा है,