रायगढ़ / खेल दिवस पर जेएसपी फाउंडेशन ने दी अत्याधुनिक स्टेडियम की सौगात, रायगढ़ स्टेडियम का जेएसपी फाउंडेशन ने कराया जीर्णोद्धार और उन्नयन,जिसका खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने लोकार्पण आमजन को किया समर्पित,साथ ही पशुओं के लिए जेएसपी फाउंडेशन द्वारा विशेष एंबुलेंस सेवा को भी दिखाई हरी झंडी, अब खिलाड़ियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं,
दरअसल रायगढ़ शहर के बोईरदादर स्थित रायगढ़ स्टेडियम का जेएसपी फाउंडेशन द्वारा लगभग 2.50 करोड़ रूपये की लागत से जीर्णोद्धार और उन्नयन कराया गया है, कायाकल्प के बाद नई रंगत में स्टेडियम का लोकार्पण खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने किया,
यहाँ अब स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, अत्याधुनिक जिम, मल्टीपरपज हॉल और पवेलियन की सुविधा मिलेगी। टेबल टेनिस,स्विमिंग सहित अन्य खेलों के लिए भी नई सुविधाएं यहां मिलेंगी,
इससे अंचल के खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे,उद्घाटन समारोह में विधायक प्रकाश नायक, कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव, नगर निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी,जेएसपी के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय एवं जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे, समारोह के अंत में जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया,