अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में लगे भूकम्प के झटके , जोर से आया भूकम्प का झटका,घरों से बाहर निकलकर भागने लगे लोग,तीन से चार सेकंड भूकंप की थी तीव्रता, दूसरी भूकंप 2 से 3 सेकंड का रहा तीव्रता,अम्बिकापुर शहर के फुंदूरडिहारी पर भूकंप का केंद्र बिंदु,फ़िलहाल किसी जनहानि की नहीं मिली है सूचना….