रायगढ़/दो बाइकों की आपस में टकराने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका मेडिकल कालेज अस्पताल रायगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई,घटना की सूचना पर चकधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है, दरअसल सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिकरीमाल निवासी गोरा सिदार पिता घुरऊराम सिदार खेती-किसानी कर परिवार का पालन-पोषण करता था,
बताया जा रहा है कि मृतक बीते बुधवार को प्लेटिना बाइक से अपने ससुराल सारंगढ़ थाना क्षेत्र के नरेशनगर गया हुआ था,जहां से गुुरुवार को दोपहर में वापस आ रहा था इस दौरान अभी ससुराल से करीब एक किमी दूर कनकबीरा मेन रोड में पहुंचा था कि सामने से तेज गति से आ रहे एक युवक ने इसकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया,
जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं सामने वाले बाइक सवार को हल्की चोट आने के कारण वह मौके से फरार हो गया, ऐसे में आसपास के लोगों ने देखा तो उसे उठाते हुए इसके ससुरालियों को सूचना दिए, जिससे ससुराल के लोगों ने उपचार के लिए सारंगढ़ अस्पताल में भर्ती कराए, जहां एक दिन उपचार के बाद उसके तबीयत में सुधार नहीं होने पर डाक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ रेफर कर दिया,
जिससे शुक्रवार से मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार चल रहा था इस दौरान शनिवार को रात में इसकी मौत हो गई, रविवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना को भेजने की तैयारी चल रही है,