होम Chhattisgarh रायगढ़

सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और कानून व्यवस्था को लेकर समन्वय के साथ काम करें विभाग- तारन प्रकाश सिन्हा

62

रायगढ़/ सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और कानून व्यवस्था को लेकर समन्वय के साथ काम करें विभाग, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार तथा सारंगढ़ एसपी आशुतोष सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए दिशा-निर्देश,आरटीओ, आबकारी, माईनिंग, पुलिस व जीएसटी विभाग के अधिकारी हुए शामिल,

दरअसल आगामी निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर कानून व्यवस्था तथा सीमावर्ती इलाकों में निगरानी तंत्र को मजबूत रखने तथा अवैध रूप से शराब, धन व अन्य सामग्रियों के परिवहन पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में एक संयुक्त बैठक आयोजित हुयी। जिसमें रायगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार तथा सारंगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह भी शामिल हुए।


          कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आबकारी विभाग को जिले में अपने निगरानी व सूचना तंत्र को मजबूत रखने तथा शराब के अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमा पर बने चेक पोस्ट व बैरियर में लगे सभी विभाग के कर्मचारियों को पूरी सतर्कता के साथ निगरानी व जांच के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि कानून व्यवस्था तथा अवैध परिवहन पर कार्यवाही के लिए पुलिस के साथ परिवहन, आबकारी, माईनिंग एवं जीएसटी की टीम आपसी समन्वय के साथ काम करें।

उन्होंने सभी विभाग को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि फील्ड पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने के लिए विभागों के बीच सूचनाओं का आपसी आदान-प्रदान नियमित रूप से होना चाहिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों को भी उनके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप पूरे जिले में जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। गोडाउन तथा स्टॉक की जांच, ई-वे बिल आदि की नियमित रूप से जांच करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हर हफ्ते सभी विभागों द्वारा की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की जाएगी।


           वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने कहा कि रायगढ़ जिला पड़ोसी ओडिसा राज्य से बड़ी सीमा साझा करता है। जिसमें अलग-अलग एन्ट्री प्वाईंट चिन्हित किए गए है, जहां पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है। इन इलाकों से अवैध रूप से शराब के साथ अन्य सामग्री व धन के परिवहन की संभावना होती है, जिस पर कार्यवाही किया जाना जरूरी है।

उन्होंने सभी विभागों को अपना सूचना तंत्र विकसित करने तथा समकक्ष अधिकारियों के मध्य बेहतर तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेंगालपाली, हमीरपुर जैसे प्वाईंट से लगातार आवाजाही होती रहती है, जिसको लेकर यहां जांच के लिए विशेष व्यवस्था विभागों द्वारा की जाए। उन्होंने कहा कि जहां पुलिस के सहयोग की आवश्यकता है वहां विभाग तत्काल सहायता ले, जिससे किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही की जा सके।  

 पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ श्री आशुतोष सिंह ने इस मौके पर कहा कि महुआ शराब के प्रकरणों पर रूप से कार्यवाही करने तथा आबकारी विभाग को ऐहतियातन पकड़ी गयी ऐसे शराब का केमिकल टेस्ट करवाने के लिए कहा। साथ ही ऐसे प्रकरणों में पकड़े गए लोगों का पुलिस से रिकॉर्ड लेकर आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिससे इन मामलों में कड़ी कार्यवाही का आधार तैयार हो सके। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के निगरानी करने तथा बाहर से आने वाली गाडिय़ों तथा गोडाउन आदि की विशेष रूप से जांच करने के निर्देश दिए।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु हेमनानी, जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त, सीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय, एसडीएम श्री गगन शर्मा, सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा, जिला खनिज अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह, श्री राजेश डेनियल सहित पुलिस, जीएसटी, आबकारी व खनिज विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें