होम Chhattisgarh रायगढ़

मोटर सायकल, मोबाइल, लैपटॉप लूटपाट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार,जूटमिल पुलिस की कार्यवाई…..

64

रायगढ़ / मोटर सायकल, मोबाइल, लैपटॉप लूटपाट के मामले में जूटमिल पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार , आरोपियों से लूटी हुई मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर और लैपटॉप बरामद, लूटपाट के अपराध में आरोपी भेजे गये जेल, दरअसल जूटमिल पुलिस द्वारा विगत तीन माह से फरार चले रहे घरघोड़ा थाना क्षेत्र के दो बदमाश युवकों को मुखबिर लगाकर पकड़ा गया है, दोनों बदमाशों ने बीते मई माह में जूटमिल थानाक्षेत्र अंतर्गत पटेलपाली-कोड़ातराई मेन रोड में एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल, मोबाइल, लैपटॉप की लूटपाट किया गया था,

घटना को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर में विनोबा नगर बोईरदादर चक्रधरनगर निवासी पृथवी लाल चौहान द्वारा बीते दिनांक 28.05.2023 को थाना जूटमिल में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वे डेल्टा ईलेक्ट्रानिक्स में सर्विस इंजिनियर के पद पर पदस्थ होकर जिला रायगढ क्षेत्र का मोबाईल टावर में पावर सप्लाई मेंटनेंस का काम देखते हैं,

घटना दिनांक 27/05/2023 के रात्रि 08:00 बजे ग्राम टिमरलगा सारंगढ से घर रायगढ़ वापस आते समय कोड़ातराई और पटेलपाली के बीच दो अज्ञात लड़के एक नीला रंग की सी.डी. डिलक्स बिना नंबर प्लेट के मोटर सायकल से आकर इसे डरा धमकाकर मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर क्र. सी0जी0 13 ए0के0 0397, एक नोकिया मोबाईल, एक लैपटाप एच.पी. कंपनी और पर्स को लूटकर भाग गये,

थाना जूटमिल में अज्ञात दो लड़के पर लूट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया,विवेचना दरम्यान दोनों संदिग्धों युवक महावीर सोनवानी और रमेश महंत निवासी घरघोड़ा की पहचान पुलिस द्वारा की गई थी,दोनों आरोपी पकड़े जाने के डर से फरार थे ,

थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक राम किंकर यादव द्वारा आरोपियों पर मुखबिर लगाकर रखा गया था, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पकड़ा गया है,आरोपी (1) महावीर सोनवानी पिता स्वर्गीय फूलचंद सोनवानी उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 4 अंबेडकर नगर थाना घरघोड़ा (2) रमेश महंत पिता भोला दास महंत उम्र 23 साल निवासी फगुराम सुकवासी डेरा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किये हैं,

आरोपी महावीर ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल और पर्स को फेंक देना बताया,आरोपियों के मेमोरेंडम पर मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर क्र. सी0जी0 13 ए0के0 0397, एक लैपटाप एच.पी. कंपनी का बरामद कर जप्त किया गया है,दोनों आरोपियों को लूट के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है,आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में टीआई जूटमिल राम किंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोय, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ की अहम भूमिका रही है ।

                 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें