होम Chhattisgarh रायगढ़

अचानक बज उठा ग्रामीण बैंक का सायरन,तत्काल मौके पर पहुची पुलिस–

97

धरमजयगढ से -शेख आलम

रायगढ़ /रायगढ़ जिले में धरमजयगढ ग्रामीण बैंक के आस पास लोगो को अचानक बैंक की सायरन बजने की आवाज सुनाई दी, दरअसल दोपहर करीब 2-से 3 बजे के बीच अचानक बैंक का सायरन सुनकर आस पास क्षेत्र में भय जैसा माहौल बन गया सायरन की आवाज सुन क्षेत्रवासी चिंता भाव से परेशान हो गए और आनन फानन इसकी जानकारी धरमजयगढ पुलिस को दी गई,

फिर क्या था तत्काल पुलिस बल संबंधित स्थल ग्रामीण बैंक के लिए रवाना हो गई, और सुरक्षा के मद्देनजर सक्रियता का पूरा परिचय देते हुए दल बल के साथ सायरन बजने की बात को लेकर संबंधित बैंक कर्मियों से संतुष्टि जनक जानकारी ली गई,

यहाँ बता दें कि दिन रविवार होने की वजह से भी निकटवासी बैंक की सायरन की आवाज से ख़ौफ़ खा गए हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर जिम्मेदार बैंक कर्मियों से अचानक सायरन बजने की वजह जानी और सुरक्षा के मद्देनजर संतुष्टि जनक जवाब मिलने के बाद राहत की सांस ली गई, धरमजयगढ ग्रामीण बैंक की सायरन बजने की वजह क्या है यह फिलहाल बैंक की सुरक्षा व गोपनीयता के मद्देनजर गोपनीय है, बहरहाल बैंक का सायरन बजते ही धरमजयगढ पुलिस की सक्रियता की भी आमजन को आभास हो गया……….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें