होम Chhattisgarh धमतरी

 खेत में अचानक हुआ गहरा गड्ढा, देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम…….

90

धमतरी / खेत में अचानक हुआ गहरा गड्ढा, देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम,दरअसल धमतरी जिले के सेहराडबरी गांव में हैरान करने वाली घटना सामने आई है,यहाँ नागेश साहू नामक किसान के खेत में रातों रात अचानक एक बड़ा गड्ढा बन गया है,

जो लोगों के लिए अबूझ पहेली बना हुआ है, घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ इस प्राकृतिक घटना का नजारा लेने उमड़ रड़ी है,

मिली जानकारी के अनुसार सेहराडबरी निवासी किसान नागेश साहू के खेत का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे खेत के बीचो-बीच 17 मीटर व्यास का 32 फीट गहरा गड्ढा बन गया है, यही नहीं गड्ढे की गहराई धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है,

घटना के बारे में नागेश बताते हैं कि बीते 20 तारीख को तेज बारिश की वजह से खेत में पानी भरा हुआ था, शाम को देखा तो जगह पर पानी का बुलबुला उठ रहा था,अगले दिन आकर देखा तो जमीन धंस गया था, उसके बाद धीरे-धीरे इस गड्ढे का लगातार विस्तार होने लगा,

किसान के अनुसार इस गड्ढे में उसके साथ-साथ आस-पास के खेतों के पानी समाता जा रहा है. ऐसे में धान की खड़ी फसल पर भी खतरा है, खेत के मालिक ने अपनी तरफ से प्रशासन को सूचना दी है, लेकिन अभी तक इस घटना पर जिला प्रशासन के किसी भी विभाग ने संज्ञान नहीं लिया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें