होम Chhattisgarh रायगढ़

युवती से मोबाईल नम्बर मांगने के चक्कर जा पहुचें सलाखों के पीछे,कोतवाली पुलिस की कार्यवाई….

243

रायगढ़ /रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी के दो आरोपियों पर कार्यवाई करते हुए दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया, दरअसल ग्राम कुसमुरा के दो आरोपी (1) गजेंद्र नायक उर्फ अजय पिता ओम कुमार नायक उम्र 27 साल (2) दिलेश्वर राणा उर्फ डिले पिता जीवन लाल राणा उम्र 27 साल दोनों निवासी ग्राम कुसमुरा थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ के विरूद्ध बीते दिनांक 18.05.2023 को युवती द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दोनों युवक उसे आते जाते छेड़ते हैं,

युवती बतायी कि घटना दिनांक 12.05.2023 को पी.डी. कालेज के गेट के पास गजेन्द्र नायक मोबाइल नंबर मांगा, जिसे नंबर देने से मना की तो गजेन्द्र और डोलेश्वर राणा छेड़खानी किये,युवती घर में सलाह मशवीरा कर आवेदन दी जिस पर छेड़खानी का अपराध दर्ज किया गया था, अपराध विवेचना दरम्यान फरार आरोपियों को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें