होम Chhattisgarh रायगढ़

चक्रधरनगर पुलिस की त्वरित कार्यवाई,रिपोर्ट के चंद घंटों में ही आरोपी पहुचा सलाखों के पीछे,लुट के 25,000/-नगद बरामद……….

101

रायगढ़ / रायगढ़ शहर लूट के चंद घंटों में आरोपी को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार,आदतन अपराधी है आरोपी,जूटमिल का है निगरानी बदमाश दो दर्जन से अधिक मामलों में पुलिस कर चुकी है कार्यवाही, दरअसल थाना चक्रधरनगर में पीड़ित बाल गोविंद पटेल निवासी ग्राम नंदेली द्वारा जेलपारा रायगढ़ के रहने वाले प्रकाश दास महंत पर झगड़ा, मारपीट लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई,


 पीड़ित ने बताया कि अपने लेबर विष्णु मंडल के साथ शंनि मंदिर के पास जा रहा था, रास्ते में मरीन ड्राइव स्टॉप ड्रीम के पास प्रकाश महंत रास्ता रोककर शराब पीने के लिए रुपए की मांग कर हाथ में रखे बांस के डंडे से मारपीट, गाली गलौज करते हुए जेब में रखें 25,000/- को लूटकर भाग गया,


पीड़ित की शिकायत पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव द्वारा शहर के निगरानी बदमाश प्रकाश दास महंत द्वारा वारदात को अंजाम देने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुये पीड़ित के आवेदन पर लूट का अपराध दर्ज करते हुए तत्काल अपने स्टाफ के साथ आरोपी की शुरू की और उसे चंद घंटे में जूटमिल क्षेत्र से लूट के रकम 25,000/- के साथ हिरासत में लिया पुलिस ने आरोपी के कबुलनामे पर लूट की रकम 25,000/- रुपए और मारपीट में प्रयुक्त एक बांस का डंडा की जप्ती कर आरोपी को गिरफ्तार कर अब आगे की कार्यवाई की जा रही है,


 वही थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी प्रकाश दास महंत उम्र 32 साल निवासी जेलपारा पीछे प्रगति नगर थाना जूटमिल रायगढ़, जो थाना जूटमिल का निगरानी बदमाश है,आरोपी पर प्राप्त शिकायतों को लेकर जूटमिल पुलिस द्वारा अब तक आपराधिक एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत 24 मामले दर्ज किये जा चुके हैं,वही मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर जिला बदर के कार्यवाई के निर्देश दिए हैं, 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें