होम राष्ट्रीय

राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर हुआ एक बड़ा सड़क हादसा,भिलाई निवासी दो की मौत,दो की हालत गंभीर…………

81

नई दिल्ली /पश्चिम बंगाल के झारग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यहाँ एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने आगे चल रही कार इतनी तेजी से टक्कर मारी कि कार की परखच्चे उड़ गए, इस घटना में कार सवार भिलाई निवासी दो लोगों की मौत हो गई,

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से लगे कैलाश नगर निवासी राहुल गुहा अपनी पत्नी नमिता गुहा और बेटी देवस्मिता गुहा के साथ अपनी कार में बाबा धाम गए थे,बाबा धाम के बाद वे अपनी रिश्तेदारी में कोलकाता चले गए,

इसके बाद वहां से उन्हें भिलाई वापस आना था रास्ते में लौटते समय सोमवार शाम 5 बजे जैसे ही उनकी गाड़ी मुंबई हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़गपुर से 30 किमी दूर झारग्राम नामक जगह पर पहुंची पीछे से आ रही एक ट्रेलर वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया,

इस हादसे में नमिता गुहा की मौके पर मौत हो गई , कार चालक भिलाई-3 बजरंग पारा निवासी विनय यादव ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया है,वहीं नमिता के पति राहुल गुहा और उसकी बेटी देवस्मिता गुहा गंभीर चोटें आई, उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया,

कोलकाता से भिलाई की दूरी अधिक होने से राहुल ने भिलाई तीन निवासी विनय यादव से संपर्क किया उन्होंने उसे कार चलाकर भिलाई तक चलने की बात कही जिसके लिए विनय यादव तैयार हो गया, शायद विनय को यह नहीं पता था कि यह सफर उसके जीवन का अंतिम सफर साबित हो सकता है,विनय और नमिता की मौत के बाद से दोनों परिवार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें