सारंगढ़-बिलाईगढ़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग और राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान) द्वारा संयुक्त रूप से बिलाईगढ़ विकासखंड के पवनी में नववधुओं के लिए सम्मान समारोह एवं मतदाता शपथ का आयोजन किया गया।
नोडल अधिकारी पंचायत श्री हरिशंकर चौहान की अगुवाई में नववधुओं ने मतदाता शपथ ली। कार्यक्रम में नववधुओं ने स्वरचित कविता पाठकर मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अंतर्गत नववधुओं का सम्मान किया गया। सभी ने ‘‘सारंगढ़-बिलाईगढ़ सब्बो जाबो वोट देहे बर’’ नारा का सामूहिक उद्घोष किया।