बेमेतरा से रिपोर्टर योगेश सिंह राजपूत-
बेमेतरा / जिले में भू माफिया के आतंक से परेशान सैकड़ो किसान योगेश तिवारी किसान नेता के नेतृत्व में पहुंचे कलेक्ट्रेट कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ,सोरला में भूमाफिया का नाले पर कब्जा का है मामला, खेतों में भरा पानी, क्षति पूर्ति के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,
दरअसल बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोरला में खेतों में पानी भरने से फसल को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए क्षेत्र के किसान बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में प्रभावित किसान कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी परेशानी से अवगत कराएं,
इस संबंध में किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि गांव के नाले पर भूमाफिया के अवैध कब्जे से किसानों के खेतों में पानी भर रहा है,जिससे किसानों को खेत मे आठ से दस फीट पानी भर जाने से पानी जो नाले के माध्यम से जो पानी का निकासी होता था भुमाफियाॉओ के नाले मे रोड बना कर क़ब्ज़े करने के बाद से पानी का निकासी नहीं हो पा रहाँ है,
जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है,प्रशासन से बार-बार आग्रह किया जाने के बावजूद भू-माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है,इस संबंध में तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थी,
किसानों ने बताया कि भू-माफिया के द्वारा नाले में कब्जा करने के कारण खेतों में 5 से 6 फीट पानी भरने से फसल चौपट हो रही है, प्रशासन से बार-बार गुहार लगाए जाने के बावजूद कोई अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है, योगेश तिवारी किसान नेता के नेतृत्व में किसानों के साथ मिलकर फिर एक बार कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है वही यदि इस पर कोई कार्यवाई नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है,जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रसाशन की होगी,