होम मध्यप्रदेश

आमिर ने अमर बनकर शादी का झांसा देकर किया युवती का शोषण,राज खुला तो युवती जा पहुची थाने….

120

मध्यप्रदेश / मध्य प्रदेश के उज्जैन में लव जिहाद का मामला सामने आया है,यहाँ अपनी पहचान छिपाकर मुस्लिम युवक ने 4 महीने तक शादी का झांसा देकर हिंदू युवती का शोषण किया है, युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद युवती ने उसे तलाश किया तो पता चला कि वह ‘अमर नहीं आमिर’ है,

युवती ने आरोप लगाया कि जब शादी की बात की तो आमिर ने उसे धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया और कहा कि धर्म परिवर्तन कर लो तो शादी कर लूंगा,युवती इस बात के लिए तैयार नहीं हुई ओर युवक का खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत कर दी, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है,

दरअसल ये पूरा मामला उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर का है,यहां रहने वाली 30 वर्षीय युवती पूजा {बदला हुआ नाम} को 7 महीने पहले एक लड़का मिला जिसने अपना नाम अमर बताया, इस बीच दोनों के बीच करीबियां बढ़ गईं,और युवती ने लड़के से शादी करने की बात कही तो लड़का फरार हो गया,

इसके बाद युवती ने तलाश शुरू की तो युवक नीमच जिले में रहने वाला ‘आमिर’ निकला, युवती ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि वह खिलौने की दुकान लगाती है, करीब 7 माह पहले उसकी आलोट के मेले में युवक से पहचान हुई थी, और उसने अपना नाम अमर शर्मा बताया था,

जान पहचान के बाद अक्सर अमर उज्जैन मिलने आने लगा और शादी का झांसा देकर लगातार संबंध बनाने लगा,जुलाई में अमर अचानक से लापता हो गया तो उसे खोजने नीमच पहुची जंहा उसे पता चला कि युवक का असली नाम आमिर पिता आरिफ खान है,

जब उससे शादी की बात की तो उसने धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाया और नही मानने पर धमकी दी कि किसी को बोला तो जान से मार दूंगा,

मामले में चिमनगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है,युवक नीमच क्षेत्र का होने के कारण पुलिस टीम को तलाश करने के लिए भेजा है,मामले में जांच पड़ताल की जा रही है,फरार युवक जल्द पुलिस के पकड़ में होगा,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें