होम Chhattisgarh रायगढ़

मौत का वारंट लेकर दौड़ते काळरूपी वाहन ने फिर ली एक बेगुनाह की जान………

76

रायगढ़ / जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों में कोई कमी आने का नाम ही ले रहा है ,यहाँ हर दुसरे दिन किसी न किसी सड़क पर मौत का वारंट लेकर दौड़ते काळरूपी वाहन लोगों की जान ले रही है ,इसी कड़ी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल घर जा रहे जेसीबी चालक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई, इधर घटना की घबर लगते ही उत्तेजित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया,

चक्का जाम की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुची और ग्रामीणों को शांत कराया, वही जिला प्रशासन और जिंदल प्रबन्धन ने 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता करते हुए मृतक की बीवी को रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया,

मिली जानकारी के अनुसार शहर के कोतरा रोड थाने से लगे ग्राम कलमी का डीपा पारा निवासी गणेशराम उरांव आत्मज ननकीराम जिंदल स्टील पावर में जेसीबी चलाते हुए पत्नी और 2 बेटी व एक बेटे सहित 3 मासूम बच्चों की परवरिश करता था,

घटना की रात तकरीबन साढ़े 8 बजे गणेश राम गांव के बाहर पैदल निकला था तभी कामाख्या पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन उसे ठोकते हुए भाग निकला, चूंकि बेलगाम रफ्तार के कहर से छिटककर गिरने के कारण गणेश के सिर में गंभीर चोटें आने पर वह बुरी तरह जख्मी हो गया,

लिहाजा कुछ देर बाद ग्रामीणों की नजर अधमरे युवक पर पड़ते ही उरांव परिवार को बताते हुए उसे नजदीकी अपेक्स हॉस्पिटल लेकर गए, मगर उसकी जिंदगी नहीं बची और मौत उसे अपने साथ ले गई,जेसीबी चालक की सडक़ दुर्घटना में असमय काल के गाल में समां जाने के कारण परिजन भडक़ गए,

घटना के बाद ही ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया,देर रात तक जिला और पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने सुबह तक अपना प्रदर्शन किया, चक्काजाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगने से वातावरण में तनाव का जहर घुलने पर प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर और जिला प्रशासन के अधिकारियों को मोर्चा सम्हालने जाना पड़ा,उत्तेजित लोग मुआवजा राशि के साथ मृतक की पत्नी को जिंदल में नौकरी दिलाने की मांग पर अड़े थे,

परंतु मामला शांत होने पर प्रशासन के साथ जिंदल प्रबन्धन ने भी तात्कालिक सहायता के तौर पर शोकाकुल परिवार को 25-25 हजार की आर्थिक मदद करते हुए जेसीबी चालक की बीवी को नियमानुसार रोजगार दिलाने की पहल करने की बात कही तो हंगामा शांत हुआ,वहीं, जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर कोतरा रोड पुलिस ने कार्यवाई शुरू कर दी…….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें