होम Chhattisgarh रायगढ़

पिकनिक मनाने गए युवक की डेम मे डूबने से मौत,पुलिस कर रही मामले की जाचं….

138

रायगढ़ / रायगढ़ शहर में जिंदल प्लांट के समीप टीपाखोल डेम में कल देर शाम एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी, जिसका शव आज पुलिस व गोताखोरों की टीम ने बाहर निकाल लिया, वही कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाई शुरू की, 

दरअसल जेपीएल तमनार के एक अधिकारी का पुत्र अपने दोस्तों के साथ कल देर शाम पिकनिक मनाने जिंदल प्लांट के समीप टीपाखोल डेम में गया था, जहाँ नहाने के दौरान युवक गहराई में चला और डूब गया,वही अंधेरा घिर जाने के कारण पुलिस टीम कल रात रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं कर सकी,

लिहाजा आज सुबह पुलिस व गोताखोरों की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और युवक की लाश को बाहर निकाल लिया गया,शव की शिनाख्त जेपीएल तमनार के एजीएम अजय शर्मा के पुत्र शेखर शर्मा (25 वर्ष) के रूप में हुई, बहरहाल पुलिस द्वारा शव की पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की तहकीकात कर रही है,

बताया जाता है कि युवक अच्छा तैराक था फिर वह डूबा कैसे ? क्या युवक के अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जाने की जानकारी उसके परिजनों को थी? ऐसे कई सवाल हैं जो उलझे हैं, जिनकी गुत्थी कोतरा रोड पुलिस को सुलझानी है,बहरहाल पुलिस जाँच कर रही है, युवक के दोस्तों व परिजनों से पूछताछ के बाद घटना के रहस्य से पर्दा उठ सकता है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें