रायगढ़/ रायगढ़ में केंद्र सरकार से तीन एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मिली मंजूरी,रायगढ़ सांसद गोमती साय ने हरी झंडी दिखाकर रेलवे स्टेशन में किया रवाना, आज रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पर हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, सूरत-माल्दा एक्सप्रेस एवं हावड़ा-साईं नगर शिर्डी एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर कार्यक्रम रखा गया था, सांसद गोमती साय ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया,
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता के हित में लगातार कार्य कर रही है,रायगढ़ जिले की जनता को रेल सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसके लिये हम प्रतिबद्ध हैं,आज हमारी मांग पर 3 ट्रेनों का स्टॉपेज रायगढ़ को मिला है,
जशपुर और नवगठित सारंगढ़ जिले में लगातार उठ रही रेल सुविधाओं की मांग पर उन्होंने कहा कि इस पर हमारी सरकार काम कर रही है,जल्द ही वहां की जनता को इसका लाभ मिलेगा,