होम Chhattisgarh कोरबा

ACB पावर प्लांट में बॉयलर फटने से 5 मजदूर गम्भीर रूप से घायल……….

71

कोरबा /कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में चाकाबुड़ा स्थित ACB पावर प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है जहां काम के दौरान बॉयलर फटने 5 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हुए हैं, हादसे के बाद पावर प्लांट में हड़कंप सा मच गया है, बताया जा रहा है कि तीन मजदूरों की हलात गंभीर देखते तुरंत न्यू कोरबा हॉस्पिटल रेफर कराया गया है,

इस घटना में इंजीनियर, राजू साहू, आपरेटर,प्यारेलाल पटेल, हेल्पर अजय तिर्की, हेल्पर, आदित्य कुमार पांच मजदूर झुलस गए है,घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है, वही हादसे के बाद कर्मचारियों में भारी आक्रोश है साथ ही पूरे मामले की जानकारी दीपका पुलिस को दी है,सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें