रायगढ़ / रायगढ जिला कांग्रेस भवन रायगढ में 15 अगस्त को आजादी का राष्ट्रीय पयरव धूमधाम से मनाया गया सेवादल के वंदेमातरम गान के पश्चात माननीय विधायक प्रकाश नायक माननीया महापौर जानकी काटजू एवम नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार जी की गरिमामयी उपस्थिति में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी व राष्ट्रगान हुआ,
तत्पश्चात अनिल शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज द्वारा प्रेषित संदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पढ़कर सुनाया,संदेश में बताया कि छत्तीसगढ़ के किसान देश के सबसे खुशहाल किसान है,हमारी सरकार गो-धन न्याय योजना के जरिये पशु पालकों और ग्रामीणों को भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम कर रही है,
मित्रों, युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया है,इसके साथ ही, हमारी सरकार बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2500 रु. भत्ता दे रही है। आज छत्तीसगढ़ में देश में सबसे कम बेरोजगारी है, चिटफंड में लोगों के डूबे पैसे को वापस लाने के लिये, हमारी सरकार ने काम किया, हमने अब तक 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि लौटायी है,
हमारी सरकार का ध्यान शिक्षा की मजबूती के लिये है, हमने अपने कार्यकाल में 33 शासकीय महाविद्यालय खोलकर 21 हजार छात्र- छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा के अवसर पैदा किये हैं,दूरस्थ क्षेत्रों में भी कॉलेज शुरू हुए हैं, अब लोग दूरी के कारण पढ़ाई नही छोड़ रहे हैं,हमारी सरकार ने 279 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में सभी वर्ग के 2.5 लाख बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा है,हमने आत्मानंद स्कूलों के बाद अब 10 अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय भी आरंभ किये हैं और इनमें 2610 सीटें हैं,
आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में अग्रणी हो रहा है, हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरे देश के सामने एक मिसाल है और इसीलिए ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली और समृध्दि आयी है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लिनिक, सुपोषण अभियान तथा श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर जैसी योजनाओं से हमारी सरकार प्रदेश के हर नागरिक को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है,
हमारी सरकार सभी वर्ग के लोगों के हित और उन्हें निरंतर लाभ पहुंचाने के लिए काम करने वाली सरकार है, हमारी सरकार ने जनता की सुविधा के लिए 6 नये जिले 19 अनुविभाग तथा 77 नयी तहसीलों का गठन किया है,आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ के आदर्श मॉडल का डंका बज रहा है,इस चुनावी वर्ष में हमारी सरकार पुनः बनेगी क्योंकि हमने लोगों का विश्वास जीता है इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भरोसे की सरकार कहलाती है,
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रकाश नायक विधायक रायगढ, महापौर जानकी काटजू,दीपक पांडेय पूर्व अध्यक्ष शहर कांग्रेस, दयाराम ठेठवार, शेख सलीम निरानिया, शाखा यादव प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस, नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त,संतोष अग्रवाल,संतोष राय अग्रवाल,अरुण अग्रवाल,नारायण घोरे,राकेश पांडेय, उपेंद्र सिंह,अशरफ खान,रामलाल पटेल,आशीष जायसवाल, शकील अहमद सिद्दकी सेवादल संगठक, शेख ताजीम,दयाराम ध्रुवे,यशोदा कश्यप,वीनू बेगम,रिंकी पांडेय,भरत तिवारी, हरेराम तिवारी, विनोद कपूर,संतोष कुमार,सुदेश लाल,रोहित महन्त,मोहम्मद इब्राहिम अली,अमृत काटजू,मेघा सारथी,केवरा बाई,माही,अरुणा चौहान,सत्यभामा सिंग,संतोष ढीमर,दुलाल शर्मा,श्रेयांश शर्मा,विवेक सिंघानिया,हर्ष भट्ट,गौरांग अधिकारी, सोनू पुरोहित,संजय चौहान,प्रभात साहू,प्रदीप मिश्रा, विजया अजगल्ले,श्यामा सिंह,विमला यादव ,सुनीता मिंज,पुष्पा चौहान,कृतिका मेहर,पार्वती पटेल,चैनिता पटेल,हर्षिता बरेठ,प्रियंका पटेल,अरविंद साहू,निर्मला बंजारे, लक्ष्मण महिलाने,अजय कुमार,भारद्वाज,प्रताप सिंह, मनोज भटोलिया,रमन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे