होम Chhattisgarh रायगढ़

पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के परिवारजनों से भेंटकर जाना उनका कुशलक्षेम, स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिये सम्मानपूर्वक किया गया आमंत्रित…..

74

रायगढ़ / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत निवासरत शहीद परिवारों के परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना गया, उन्हें शाल, श्रीफल, मिठाइयां भेंट कर स्वतंत्रता दिवस मुख्य कार्यक्रम में उन्हें अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान आमंत्रित किया गया,

जिला कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस परिवार के मुखिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के निवास पहुंचे, और उनके माता-पिता को कार्यक्रम के लिए सादर आमंत्रित किये,

वहीं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर व चक्रधरनगर स्टाफ के साथ शहीदों के निवास जाकर कुशलक्षेम प्राप्त कर उन्हें ससम्मान स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया,

इसी प्रकार थाना प्रभारी जूटमिल, पुसौर, लैलूंगा ने भी उनके क्षेत्र में निवास शहीदों के निवास पहुंचकर परिवारजनों को कार्यक्रम के लिए सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया है,विदित हो कि जिले में 10 अमर शहीद के परिवारजन निवासरत हैं,

जिले के शहीद – आरक्षक श्री लक्ष्मी नारायण राठिया, शहीद आरक्षक श्री बीरसिंह श्रीवास, शहीद प्रधान आरक्षक श्री राघवराम ओझा, शहीद आरक्षक श्री सुखसाय भगत, शहीद आरक्षक श्री शिव कुमार सिदार, शहीद श्री तनिक लाल पटेल, शहीद आरक्षक श्री राजाराम एक्का, शहीद एपीसी श्री पंचराम भगत, शहीद प्लाटून कमांडर श्री गीता राम राठिया, शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी जिन्होंने नक्सली/ माओवादियों के साथ लोहा लेते हुए देश की रक्षा में शहीद हुए हैं…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें