रायगढ़ /49 नेशनल हाइवे रायगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग के रक्सापाली के समीप बीच सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, दरअसल कल देर शाम हुए सड़क हादसे में  रक्सापली गांव के ही 30 वर्षीय युवक दिगम्बर राठिया की मौत काशीचुआं के पास सड़क हादसे में हो गई थी,

हाईवे पर चक्का जाम की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर और खरसिया पुलिस हरकत में आई और तत्काल मौके पर पहुंची, जहां वर्दीधारी प्रदर्शनकारियों को समझाइए देने की कोशिश कर रही है लेकिन ग्रामीणों ने भारी वाहनों की स्पीड और बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर अपनी भड़ास निकालते हुए चक्काजाम हटाने से इंकार कर दिया,

बताया जाता है कि मृतक दिगम्बर किसी कार्य को लेकर अपनी बाइक से रायगढ़ आया था और शाम को वापस लौट रहा था, इसी बीच काशीचुआं के समीप पहुचने पर सामने से आ रही कार से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई थी,हादसे में दिगम्बर की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई थी,

वही आज PM के बाद शव परिजनों को मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 49 नेशनल हाइवे रायगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग के रक्सापाली के समीप बीच सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया,जिससे मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई है,

बहरहाल भूपदेवपुर और खरसिया पुलिस चक्काजाम समाप्त करने मौके पर डटी हुई है, पुलिस द्वारा लगातार समझाइश दी जा रही है लेकिन अपनी मांगों को लेकर अड़े ग्रामीण पर इसका कोई असर नही देखा जा रहा है,खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था……….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें