होम Chhattisgarh कोरबा

बेलगाम कबाड़ चोरों ने चौकीदारों को कमरे में बंद कर निर्माणाधीन पुल से 250 नग सेटरिंग प्लेट कर ली चोरी FIR हुआ दर्ज……..

99

कोरबा / कोरबा जिले में कबाड़ चोरों के हौसले कितने बुलंद है ये बात शायद ही किसी से छुपी हो,ये अपने नित नए कारनामों से हमेशा शुर्खियों में रहते है,इसी कड़ी में आज ये कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पुटुवा में अहिरन नदी पर निर्माणाधीन पुल के साईट से 250 नग लोहे का सेटरिंग प्लेट चुरा ले गए जिसकी कीमत लगभग 75 हजार रुपए बताई जा रही है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पुटुवा में अहिरन नदी पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है,इस कार्य का ठेका विशंभर दयाल अग्रवाल कंस्ट्रक्शन चाम्पा के द्वारा लिया गया है,

वर्तमान में बरसात के कारण यहाँ निर्माण कार्य बंद होने से सामानों की सुरक्षा के लिए 3 चौकीदार रखे गए हैं,बीते 9 अगस्त की रात करीब 1 से 3 बजे के मध्य निर्माणाधीन पुल के निकट रखे 250 नग लोहे का पुराना सेटरिंग कीमती 75 हजार रुपए की चोरी कर ली गई,

अज्ञात चोरों ने रात में चौकीदारों को कमरे में बंद कर वारदात को अंजाम दिया,दूसरे दिन इसकी जानकारी होने उपरांत साईट इंचार्ज हीरा कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर धारा 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर पुलिस द्वारा चोरों की तलाश की जा रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें