रायपुर / एकतरफा प्यार में युवती और खुद को आग लगाने वाली घटना में पीड़ित युवती की मौत हो गई है, मृतिका का नाम पूर्वी झा बताया जा रहा है जोकि 70 फीसदी तक झुलस गई थी और उसका उपचार डीकेएस अस्पताल में चल रहा था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,
मृतिका रायपुर में खमतराई के ट्रांसफोर्ट नगर में आई-4 सिक्योरिटी में एकाउंटेंट का काम करती थी, आरोपी जीवन लाल दुबे ने युवती के ऑफिस में घुसकर युवती के उपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और बाद में युवक ने खुद को भी जलाने की कोशिश जिसमे वो 30 फीसदी झुलस गया,
युवती ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया था,इस वजह से युवक दी घटना को अंजाम, जिसके चलते उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है, मामले में खमतराई पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जाच शुरू कर दी है,