होम Chhattisgarh रायगढ़

सेठ किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित 6 के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज–

46

रायगढ़ / रायगढ़ का सेठ किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट एक बार फिर विवादों में घिर गया है,ट्रस्ट की संपत्तियों के दुरुपयोग व ट्रस्टियों की गलत नियुक्ति को लेकर पुलिस ने ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित 6 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है,

दरअसल सेठ किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट से जुड़े हरियाणा के भिवानी निवासी पवन कुमार बंसल ने रायगढ़ सिटी कोतवाली में रायगढ़ में ट्रस्ट संचालक पर गलत ढंग से ट्रस्टियों की नियुक्ति करने व ट्रस्ट की संपत्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था,


आवेदन में यह भी कहा गया है कि लैंड यूज का स्वरूप भी बदल दिया गया है, और ट्रस्ट की कई जमीनों को बेच दिया गया है, वही पावर ऑफ अटॉर्नी भी गलत तरीके से दिए जाने का आरोप लगाया गया है साथ ही ट्रस्ट की संपत्तियों का निजी उपयोग करने की बात भी कही गयी है,पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित 6 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें