होम Chhattisgarh

आखिरकार 45 घंटे बाद मिला पाकुट डैम में गिरे अधेड़ ग्रामीण शव,पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जाचं……..

57

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में स्थित पाकुट डैम में गिरे अधेड़ ग्रामीण आखिरकार 45 घंटे मिल गया,होमगार्ड्स की डीडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों की मदद से जाल फेंककर पानी में डूबे लाश को बाहर निकालने में कामयाबी पाई है, मामले की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम ने बताया कि ग्राम जामबहार निवासी श्यामलाल राठिया आत्मज चैतराम खेड़ाआमा मछली समिति का सदस्य होने के नाते पाकुट डैम किनारे बने अस्थायी झोपड़ी में मछली पालन की देखरेख करता था,

और बीते शनिवार दोपहर तकरीबन 1 बजे श्यामलाल अपने एक साथी को नाव से डैम के दूसरे छोर में छोड़ने के बाद वापस जामबहार लौट रहा था,नाव चलाने के दौरान श्यामलाल गुड़ाखू घिसने के बाद मुह धोने क लिए जैसे ही झुका, सन्तुलन बिगड़ने पर वह नाव से डैम में गिर गया,श्यामलाल को बांध में गिरते देख पुनीराम भगत ने घटना की सूचना दी तो ग्रामीणों ने नाव से उसकी खोजबीन भी की मगर वह उन्हें नहीं मिला,

इधर मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई,दुसरे दिन भी जब पानी में डूबे श्यामलाल का पता नहीं चला तो वरिष्ठ पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के निर्देश और धर्मजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय से नगरसेना की डीडीआरएफ टीम को भेजा गया,

सोमवार सुबह वोट में लाईफ जैकेट्स, ट्यूब-टायर, रस्सी लेकर निकले होमगार्ड्स के तैराकों ने ग्रामीणों के साथ पाकुट डैम में सर्चिंग अभियान चलाया तो सुबह लगभग 9 बजे लापता श्यामलाल का मृत देह पानी के ऊपर दिखाई दिया, रेस्क्यू टीम ने जाल फेंकते हुए श्यामलाल को खींचकर जब बाहर निकाला,

पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए शोकाकुल परिवार को सौंप कर लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें