जशपुर /जशपुर जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र में बीती रात एक गाँव मे उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब एक दंतैल हाथी अचानक एक बस्ती में घुस गया ओर मकान में तोड़ फोड़ करने लगा,रात को हाथी की दस्तक देख बस्ती के लोग जान बचाकर भागने लगे, इसी भागम भाग के बीच में एक 50 वर्षीया महिला को दंतैल ने कुचल दिया और महिला की मौत हो गयी,
बताया जा रहा है कि आधी रात को दंतैल हाथी बस्ती में घुस गया और घरों में तोड़ फोड़ करने लगा,रात में सोये हुए ग्रामीण अचानक हाथी देख लोग घर छोड़कर भागने लगे, वही लोगो को भागते देख हाथी ने भी ग्रामीणों को दौड़ाना शुरू कर दिया,इसी बीच में सुमति बाई नाम की एक महिला दंतैल के पहुच में आ गयी,और हांथी ने उसे पटक पटक कर मार डाला, घटना की सूचना के बाद पुलिस वन अमला मौके पर पहुंच गया है, और अब आगे की कार्यवाई जारी है…