सारंगढ़-बिलाईगढ़ / सेल्फी और नहाने से हो रही घटनाओं के मद्देनजर जल संसाधन विभाग ने आम जनता को सूचित किया है कि जिले में महानदी पर निर्मित कलमा बैराज के सभी गेट 15 अक्टूबर 2023 तक खुले रहेंगे, जिससे बाढ़ में बैराज के नीचे महानदी में जल बहाव की मात्रा अत्यधिक बढ़ सकती है।
बैराज के ऊपर और नीचे महानदी में मछली पकड़ना, फसल लगाना, सेल्फी लेना एवं नहाना सख्त मना है। यदि सर्वसाधारण या अन्य किसी के द्वारा सूचना का पालन नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में होने वाली जनधन की हानि होने पर जल संसाधन विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।