होम Chhattisgarh जशपुर

सेल्फी के चक्कर में छात्र ने गवाई जान,24 घंटे बाद नदी से निकला गया शव–

118

जशपुर/जशपुर जिले में सेल्फी के चक्कर में एक छात्र की जान चली गई, दरअसल छात्र अपने दोस्तो के साथ नदी नहाने गया था, और नदी में जब वह सेल्फी ले रहा था तब छात्र का पांव फिसल गया और पाव फिसलते ही छात्र नदी के बहाव में बह गया,जिसे गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से 24 घण्टे बाद छात्र का शव नदी से बरामद किया गया,छात्र का नाम ऋषभ वर्मा बताया जा रहा है जो पत्थलगाव के पालीडीही का रहने वाला है और 10 वीं का छात्र है,

मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ वर्मा अपने दोस्त के साथ पत्थलगाँव के किलकिला स्थित मांड नदी नहाने आया था, नहाने के दौरान मृतक छात्र सेल्फी ले रहा था तभी वह अचानक अनबैलेन्स होकर नदी के बहाव में गिर गया,छात्र के
नदी में बहते ही वहां पर अफरा तफ़री मच गई,

यहाँ मौजूद लोगो द्वारा उसे नदी से बाहर निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तब गोताखोरों को बुलाया गया,रविवार को सारा दिन मशक्कत करने के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो सोमबार को फिर से कोशिश की गई,सोमबार की दोपहर किसी तरह उसके शव को बरामद किया गया,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें