नई दिल्ली/ उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक आदमखोर तेंदुए ने फिर एक युवती की जान ले ली है,रेहड़ थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव मे जंगल से परिवार के सदस्यों के साथ चारा लेकर घर लौट रही 18 वर्षीया कु जमना पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया,

उसने युवती की गर्दन पर अटेक कर उसे खींचकर जंगल की तरफ भागने लगा,इस बीच बाकी परिवार के सदस्यों के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े, तो वह उसे छोड़कर भाग निकला, लेकिन खून से लथपथ युवती ने अधिक खून बह जाने के कारण घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया,

आपको बता दें कि पिछले 20 दिनों मे बिजनौर में अब तक तीन लोग तेंदुए का निवाला बन चुके हैं, तेंदुए के हमले में मारी गई युवती के घर में कोहराम मचा है, तेंदुए की वजह से पूरे जिले के कम से कम दो दर्जन गांवों में दहशत की स्थिति है, वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में कई जगहों पर पिंजड़े और ट्रैपिंग कैमरे लगाए हैं,

लेकिन वह अब तक पकड़ से बाहर है पिछले दो दिनों से ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है, इसके बावजूद रविवार को उसके हमले में युवती की मौत हो जाने से लोग गुस्से में हैं, ग्रामीण तेंदुए को गोली मारने की मांग कर रहे हैं ,गांव पहुंचे वन विभाग के अफसरों के सामने भी ग्रामीणों ने गुस्से का इजहार किया और जल्द से जल्द नरभक्षी तेदुए को पकड़ने की मांग की…….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें