रायगढ़ /राह चलते युवक की अकारण सर पर फ़ावड़ा मारकर हत्या, हत्या के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज आरोपी युवक को हिरासत पर लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की, दरअसल रायगढ़ शहर में चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम नवापाली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्राम बोइरडीह का निवासी 18 वर्षीय युवक सूर्यकांत चौहान ग्राम नवा पाली से अपने घर की ओर जा रहा था,
इसी दौरान सामने से आ रहे आरोपी ने बगल से गुजरते समय हाथ में रखे फावड़े से उसके सिर पर जोरदार बार कर दिया, जिससे युवक के सर पर गहरी चोट आई और वह उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सरेराह हत्या होते देख ग्रामीणों में कुछ देर के लिए भगदड़ सी मच गई, और मामले की सूचना पुलिस को दी,
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने और दो तीन लोगों को इसी तरह हमला किया है जिन्हें हल्की चोटें आई है, इधर सूचना पर पहुंचे चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे पर लेकर पीएम पंचनामा की कार्रवाई कर अस्पताल भेजवाया, वहीं ग्रामीणों की मदद से आरोपी युवक को हिरासत में ले पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है…