होम Chhattisgarh रायगढ़

धरा फाउंडेशन द्वारा धरा को हरा करने की पहल…..

57

खरसिया से -पूजा की रिपोर्ट

रायगढ़ / स्वर्गीय डॉक्टर नरसिंह पटेल की पुण्यतिथि में खरसिया के ग्राम घघरा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में धरा फाउंडेशन के द्वारा, धरा को हरा करने की एक अच्छी पहल की गई, जिसमे फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा स्कूल के बच्चो के साथ मिलकर पेड़ पौधे लगाए गए और उन्हें पानी देकर कुदरत को हरा भरा रखने की बच्चो को सिख दी गई।
इसी क्रम में बच्चो को धरा फाउंडेशन द्वारा पुस्तक कॉपी पेन, बिस्किट और फल देकर उन्हें पेड़ लगाने और सहेजने को प्रोत्साहित किया गया,


डॉक्टर नरसिंह पटेल के सुपुत्र डॉक्टर सत्यम पटेल ,शिवम पटेल एवं उनकी सुपुत्री मंजू पटेल ने कहा की ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर धरती को स्वच्छ रखा जा सकता है एवं ऑक्सीजन की कमी इंसान के लिए घातक है इसलिए पेड़ पौधे लगाकर उन्हें सींचा और सहेजा जाए ,ताकि हम प्रकृति के निकट रहकर उसकी अनुभूति कर सके,


आपको बता दे की इस कार्यक्रम में डॉक्टर सत्यम पटेल,डॉक्टर शिवम पटेल,मंजू पटेल ,अजय पटेल , कल्पना पटेल,revri चौधरी ,परीक्षित ,बृजेश राठौर आदि सभी सम्मानित जनो के साथ,घघरा से अशोक कुमार जांगड़े CAC
संकुल केंद्र ,किशन लाल चौहान HM माध्यमिक शाला घघरा,केशव प्रसाद खंडेल HM प्राथमिक शाला घघरा, लीलाधर साहू Asst. Teacher,


सरपंच प्रतिनिधि विक्की,अध्यक्ष छोटे लाल राठौर, उप सरपंच दीपक पाण्डेय, पंच मकरी श्रीमती सुनीता राठौर,उपाध्यक्ष मुकेश राठौर,पूर्व सरपंच राम कुमार राठौर,भुनेश्वर,पंकज,अशोक निषाद,दिलीप निषाद,गिरधारी केंवट,दसरथ राठौर,राजेंद्र राठौर,रोहन राठौर,निलेश राठौर,संतोष निषाद,चंद्रमणि ,गुरुवाव,पूर्व सरपंच एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें