दुर्ग से – अर्जुन सिंह राजपूत
दुर्ग / मशरूम को शाकाहारियों का ‘चिकन’ कहना गलत नहीं होगा, इसकी सब्जी का स्वाद एकदम कलेजी की तरह होता है, हालांकि मशरूम सलाद, अचार और भी कई तरीकों से खाया जाता है, छतरीनुमा यह सब्जी पौष्टिक तत्वों से भरपूर होती है, यही वजह है कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये बेहद फायदेमंद होती है, लेकिन अगर आपको सही मशरूम की पहचान नहीं है तो कई बात ये सेहतमंद सब्जी आपके लिए जहर भी साबित हो सकती है,
दरअसल दुर्ग जिले में मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आदित्य नगर में रहने वाले एक यादव परिवार के लोग जहरीली मसरूम (फुटू) खाने से बीमार हो गए,जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों आने वाली मौसमी सब्जियों में मसरूम (फुटू) की सब्जी खास होती है,
जिसे छत्तीसगढ़ में बड़े चाव से खाया जाता है पर इन्ही मसरूम (फुटू) में कई प्रजातियाँ जहरीली होती है, यदि इसकी सही जानकारी न हो तो ये घातक भी हो सकती है, और यहाँ भी ये ही घटना सामने आई है,यहाँ बीती रात यादव परिवार के द्वारा फेरीवाले से मसरूम (फुटू) खरीद कर सब्जी बनाई गई,पर उन्हें जहरीली मसरूम (फुटू) की पहचान नहीं हो पाई,
जिसे खाकर यादव परिवार के दो बच्चों सहित 6 लोगों की तबियत बिगड़ गई और रात लगभग 2:00 बजे उन्हें उल्टियां होनी शुरू हो गई, जिन्हें पड़ोसियों के द्वारा तुरंत108 की मदद से उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय दुर्ग में भर्ती किया गया, जहां इलाज के पश्चात अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है,