होम Chhattisgarh रायगढ़

ओड़िसा से लाकर बेचा जा रहा था डीजल,खाद्य विभाग ने कार्यवाई करते हुए 3400 लीटर डीजल सहित टैंकर को किया जब्त…….

60

रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक में स्थित एनटीपीसी लारा पावर प्लांट परिसर के बाहर रोड पर खाद्य विभाग ने ओडिशा नंबर का एक मिनी डीजल टैंकर जब्त किया है,जांच में पता चला है कि झारसुगुड़ा जिले के गोविंदपुर के एक पेट्रोल पंप से लाकर यहां बेचा जा रहा था डीजल,मिनी टैंकर से मोदी कंस्ट्रक्शन कंपनी का मिला है बिल,दूसरे राज्य से पेट्रेालियम उत्पाद लाकर बेचना नियम विरुद्ध है,


दरअसल जिला खाद्य विभाग की टीम ने पुसौर ब्लाक के एनटीपीसी लारा पावर प्लांट परिसर के बाहर सड़क पर ओडिशा नंबर की मिनी टैंकर क्रमांक ओडी 23 एम 8408 को रोककर उसकी जाच की तो जांच में पता चला है, कि उक्त मिनी डीजल टैंकर ओड़िसा के झारसुगुड़ा जिले के गोविंदपुर स्थित अंशिका फ्यूल्स संचालक सोनू अग्रवाल से डीजल लाकर बिना अनुमति के छत्तीसगढ़ सीमा के अंदर रायगढ़ जिले के पुसौर में बेच रहा था,

जबकि मिनी टैंकर से मोदी कंस्ट्रक्शन कंपनी का बिल मिला है,जिस पर कार्यवाई करते हुए खाद्य निरीक्षक अंजनी कुमार राव और खुशीराम नायक ने टैंकर को 3400 लीटर डीजल सहित जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया है,और अब आगे की जांच प्रक्रिया जारी है,,, 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें