होम Chhattisgarh रायगढ़

सुर्री व दीनदयाल अपार्टमेंट में रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा किया गया पौधारोपण…….

66


रायगढ़/ रायगढ़ जिले में कोड़ातराई के पास ग्राम सुर्री निवासी दीपक अग्रवाल के फैक्ट्र, गोदाम व निवास प्रांगण को छायादार बनाने हेतु रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पौधरोपण किया गया,इस अवसर पर उपस्थित रामशरण अग्रवाल ने फाउंडेशन द्वारा चलाए जाने वाले इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जहां एक तरफ समाज का हर व्यक्ति जीवन को सरल बनाने के दिशा में कार्य कर रहा है,

वहीं दूसरी ओर रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा भारतीय चिंतन के अनुरूप सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के दिशा में कार्य किया जा रहा है,भारतीय चिंतन आदिकाल से विश्व का सबसे उत्कृष्ट चिंतन रहा है,क्योंकि उसके केन्द्र में सबका हित और सुख आदिकाल से निहित रहा है,अतः रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा चलाए जाने वाले वृक्षारोपण अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा होनी चाहिए। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सहयोगी रामनंदन यादव, रामदयाल, सरोज, कृष्णा, संजू, दीपक व हरि बेहरा की उपस्थिति रही,

रामपुर स्थित दीनदयाल अपार्टमेंट के सामने हुआ पौधरोपण– नगर के रामपुर क्षेत्र में बने दीनदयाल अपार्टमेंट के सामने वन विभाग में पदस्थ राधे खुंटे के प्रस्ताव पर रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती खुंटे, पत्रकार नरेन्द्र चौबे, फाउंडेशन से रामनंद यादव, दीपक साहू, व संजू चौहान आदि उपस्थित रहे। इस अभियान पर अपनी टिप्पणी देते हुए श्रीमती खुंटे ने भी कहा कि रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा चलाया जाने वाले अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा होनी चाहिए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें