होम Chhattisgarh बिलासपुर

मालगाड़ी के 11डिब्बे पटरी से उतरे,मुख्य मार्ग के अप और डाउन लाइन बाधित……

78

बिलासपुर / बिलासपुर मंडल अंतर्गत अकलतरा रेलवे फाटक के पास मिडिल लाइन पर बिलासपुर से कोरबा जा रही मालगाड़ी के 11 डिब्बे एक के बाद पटरी से उतर गए,घटना के बाद मुख्य मार्ग के अप और डाउन लाइन बाधित हो चुका है, इसके कारण अब हावड़ा-मुबई की ट्रेनें प्रभावित होंगी,

घटना के बाद आसपास हडकंप सा मच गया, ट्रेन डिरेल की खबर जैसे ही रेल अधिकारियों को मिली,रेलवे का अमला तत्काल मौके पर पहुंचे, घटना में 11 डिब्बे पटरी के दोनों ओर गिर गए जबकि शेष डिब्बे इंजन के साथ आगे निकल गए,इसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ, रेलवे द्वारा अब इस मार्ग से आने-जाने वाली ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और रि शेड्यूल करने पर विचार किया जा रहा है,

हालांकि अभी तक रेलवे की ओर से इस संबंध में भी अधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिलासपुर से कोरबा की ओर एक खाली मालगाड़ी तेजी से पटरी पर दौड़ रही थी, कि अकलतरा फाटक से लगभग 30 मीटर आगे निकलते ही मालगाड़ी के डिब्बे धड़ाधड़ गिरते चले गए,गनीमत है कि इस दौरान हावड़ा-मुबई की ओर से कोई भी ट्रेन अप एवं डाउन लाइन पर गुजर नहीं था, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ,

फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, रेल अधिकारी घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचने लगे हैं,मौके पर उपस्थित रेल अधिकारियों का कहना है कि घटना का वास्तविक कारण जांच के बाद ही पता चलेगा,फिलहाल अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता, ट्रेन की गति और पटरी की स्थिति को लेकर परीक्षण जारी है,वर्तमान में पहला काम एमटी रैक को जल्द से जल्द पटरी से हटना है,ताकि रेल मार्ग को फिर से बहाल किया जा सके ,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें