होम Chhattisgarh रायपुर

एक और तबादला सूची जारी-66 निरीक्षक और 533 उप निरीक्षकों का हुआ तबादला……

78

रायपुर / छत्तीसगढ़ के गृह विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए लगभग 600 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों का तबादला सूची जारी किया हैं, तबादलों की इस सूची में 66 इंस्पेक्टर और 533 सब इंस्पेक्टर के नाम शामिल हैं, राज्य स्तर पर यह हाल फ़िलहाल सबसे बड़ा फेरबदल हैं, इस सूची में सभी जिले के पुलिस अफसर प्रभावित हुए हैं, इस बाबत मुख्यालय से विधिवत आदेश जारी कर दिया गया हैं,

जिसमे रायगढ़ जिले से गंगा प्रसाद बंजारे का जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,रमाशंकर तिवारी का जिला रायपुर,जवाहर लाल राठौर का सक्ती, गोवर्धन मांझी का जिला कोरबा,थानूराम नायक का जिला रायपुर,कमल किशोर पटेल का जिला रायपुर, मान कुंवर का जिला बिलासपुर, नंदकिशोर गौतम का राजनांदगांव, अमिताभ प्रकाश खांडेकर का कोंडागांव, नंदलाल सिंह का जिला मुंगेली, भागवत प्रसाद डहरिया का जांजगीर-चांपा, दिनेश्वर प्रसाद साहू का जिला बिलासपुर, संतरा बाई चौहान का जिला बिलासपुर, गिरधारी साहू का जिला बिलासपुर, दिनेश कुमार बहिदार का जिला बिलासपुर, रेशम लाल साहू का जिला सरगुजा तबादला हुआ है, देखें सूची:-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें