रायगढ़ / कापू के पहुचंविहीन इलाके में डायल 112 के स्टॉफ ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को कांवर में उठाकर खेत और पगडंडी रास्ते से सुरक्षित पहुचाया अस्पताल, दरअसल जिले की डायल 112 की टीम ने एक बार फिर आपातकालीन परिस्थिति में गभर्वती महिला की मदद कर अपने दायित्वों के साथ मानवीय कार्य का परिचय दिया गया है,

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 125 किलोमीटर की दूरी पर कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पारेमेर से गर्भवती महिला श्रीमती रतियानो पति दिलेश्वर (उम्र 23 वर्ष) को अत्याधिक प्रसव पीड़ा होने से परिजनों द्वारा मेडिकल सहायता के लिये डॉयल 112 से संपर्क किया गया,

कॉल मिलते ही कापू राईनो जंगल में करीब 60 किलोमीटर का सफर तय कर ग्राम पारेमेर पहुंची जहां महिला का घर मेन रोड से पहाड़ पर नदी किनारे होने से डॉयल 112 वाहन के पहुंच नहीं पाने पर डॉयल 112 स्टाफ द्वारा रास्ते में वाहन खड़ीकर अपनी कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुये पैदल ही महिला को लेने उसके घर पहूचें,

जहां महिला को वाहन तक लाने दौरान महिला को अत्याधिक प्रसव पीड़ा होने से सूझबूझ दिखाते हुये साफ-सुथरी जगह पर बापर्दा महिला का मितानीन दीदी की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया, जिसके बाद कांवर व्यवस्था कर महिला को कांवर में बैठा अपने कन्धों पर उठा,

परिजनों की सहायता से डॉयल 112 के आरक्षक अभय मिंज आर ERV वाहन चालक छोटू दास द्वारा खेत और पगडंडी रास्तों को पार करते हुये आधा किलोमीटर मेन रोड़ में खड़ी डॉयल 112 ERV वाहन तक लाये और प्रसूता और नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेलमा लाकर भर्ती कराये, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित व स्वस्थ हैं, डॉयल 112 के इस कार्य को लेकर परिजन तथा ग्रामीण जन तारीफ करते नहीं थक रहें है……..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें