रायगढ़ / रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक बार फिर बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहाँ स्कूटी और मोटर सायकिल की आमने-सामने टक्कर होने से नाबालिग सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वही मृतकों के तीसरे साथी को मेकाहारा रायगढ़ रेफर किया गया है, साथ ही एक घायल युवक के कोमा में पहुंचने पर उसकी पहचान नहीं हो पाई,
मामले की जाचं कर रहें कर रहे सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह राजपूत ने बताया कि मूलत: जशपुर जिले के बागबहार थानांतर्गत ग्राम हरदी झरिया में रहने वाले नरेश यादव पिता सिदार यादव, दुर्गेश यादव आत्मज हीराधर यादव तथा योगेश यादव वल्द राजकुमार यादव सफेद रंग की ज्यूपिटर स्कूटी से किसी काम से लैलूंगा आये थे और काम हो जाने पर तीनों लोग घर के लिए रवाना हुए,
स्कूटी (ज्यूपिटर) सवार तीनों लोग आपस मे बतियाते हुए पाकरगांव के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्प्लेंडर मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 13 एफ 9702) के चालक से उनकी आमने सामने भिड़ंत हो गई, दोनों वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया और चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए, घटना के बाद घायल युवकों को सडक़ में असहाय पड़े देख राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर सूचना दी,
सूचना पर पुलिस टीम के साथ लैलूंगा थाना प्रभारी आरएस तिवारी भी मौके पर पहुंच गए, चारो आहतों को एम्बुलेंस से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान नरेश तथा दुर्गेश की जान चली गई, वहीं, योगेश की हालत में निरंतर गिरावट को देख उसे विशेष इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ रेफर किया गया है,वही दूसरी ओर इस सडक़ हादसे में घायल बाईक सवार 28 वर्षीय युवक के कोमा में जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है,