जांजगीर चाम्पा / शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी आरोपी करन उम्र 19 वर्ष साकिन कोसमपाली थाना बाराद्वार हा०सु० वार्ड नं 15 मुक्ताराजा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (उ०ग०) को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
दरअसल बीते दिनांक 21/7/23 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक पुत्री को अज्ञात आरोपी द्वारा बहलाफुसला कर भगा ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि तथा गुम इंसान क्रमांक 46/23 कायम कर विवेचना पतासाजी में लिया गया,
विवेचना दौरान पीड़िता को बारामद कर महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया, जिसमे नाबालिग ने बताई की आरोपी करन द्वारा बहला फुसलाकर अपने मोटर सायकल में ले गया था और शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया है,
जिसके बाद आरोपी करन उम्र 19 वर्ष साकिन कोसमपाली थाना बाराद्वार से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया,जिस पर कार्यवाई करते हुए पीड़िता से बात किये मोबाईल तथा घटना में उपयोग किये मो0सा0 पैसन प्रो को जप्त किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी, asi रामप्रसाद बघेल का विशेष योगदान रहा।