Reporter Arjun Singh Rajput-
दुर्ग/ मुलभुत सुविधाओं को लेकर भाजपा ने भिलाई निगम दफ्तर का किया घेराव,दरअसल जिले के भिलाई के कैम्प क्षेत्र के वार्डों में बुनियादी सुविधाओं की कमी का मुद्दा इन दिनों गरमा गया है, इसे लेकर भाजयुमो ने भिलाई निगम कार्यालय का घेराव करते हुए उग्र प्रदर्शन किया.
यहाँ सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने निगम के गेट के सामने जोरदार हंगामा किया,भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने निगम के गेट के पहले ही बेरिकेटिंग कर रोक लिया इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हलकी झूमाझटकी भी हुई,
निगम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन:– भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह ने भिलाई निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी को 7 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा. बारिश आते बीमारी भिलाई निगम क्षेत्र को अपने चपेट में ले रही है,डेंगू, मलेरिया सहित अन्य बीमारी बरसात के समय ही पैर पसारने लगते हैं, इसके बाद भी निगम क्षेत्र में सफाई और पानी सहित मूलभूत सुविधा नहीं है,प्रदर्शनकारियों को उपायुक्त ने जल्द ही सारी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया,जिसके बाद आन्दोलन समाप्त हुआ.