होम Chhattisgarh रायगढ़

अच्छी खबर:-5100000 ॐ नमः शिवाय का जाप का लक्ष्य 7 दिनों में हुआ पूर्ण……..

67

रायगढ़ / धर्म रक्षा समिति के तत्वाधान में गत 7 दिवसों से अखंड ॐ नमः शिवाय का जाप किया जा रहा है, हिन्दू सनातन धर्म अनुसार सावन मास भगवान शंकर का महिना माना जाता है, जिसमे श्रद्धालु अलग अलग तरीके से भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते हैं,

इसी को ध्यान में रखते हुए धर्म रक्षा समिति एवं हिन्दू सेवक संस्था ने इस वर्ष रायगढ़ के जन मानस के लिए अखंड ॐ नमः शिवाय जाप का आयोजन किया है, यह जाप समलाई माता मंदिर के प्रांगण राजा महल के निकट किया जा रहा है, समिति ने 51 लाख जाप को सवा महीने में पूर्ण करने का संकल्प लिया था,

यह हर्ष का विषय है की रायगढ़ में निवास कर रहे महादेव के भक्तों ने इस लक्ष्य को 7 ही दिन के अंदर पूर्ण कर लिया,दिन रात चल रहे इस अखंड जाप में कार्यक्रम संयोजक श्री विकास केडिया, श्री सी. बी. शर्मा, श्री प्रेमचंद्र मिश्रा, श्री सौरभ अग्रवाल, श्री रिशिकांत पांडे, श्री सुरेन्द्र पांडे, श्री सुरेन्द्र पल सिंह बल एवं समिति के अन्य सभी लोगों का रायगढ़ वासियों से ये आग्रह है, की वे सब भी महादेव की भक्ति में लीन होने के लिए जाप करने पधारे एवं इस पुण्य के भागीदार बनें,यह जानकारी धर्म रक्षा समिति के जिला संयोजक सी. बी. शर्मा के द्वारा दी गई है। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें